सेलिब्रिटी शादियों का सीजन अभी भी चल रहा है और सोशल मीडिया पे बहुत हलचल मचा हुआ है। कल राहुल वैद्य और दिशा परमार के शादी की सोशल मीडिया पे चर्चा चल रही थी, आज इंडियन क्रिकेटर शिवम् दुबे और अंजुम खान के शादी ट्रेंडिंग में है। अंजुम खान लम्बे समय से आलराउंडर शिवम् की गर्ल फ्रेंड रही है।


शिवम् घरेले क्रिकेट में मुंबई से खेलते है, आईपीएल में पहले वो कप्तान विराट कोहली के टीम रॉयल चैलेंजर्स थे, बाद में राजस्थान रॉयल्स से खेलने लगे। वो अपने बॉउंड्री हिटिंग एबिलिटी के लिए फेमस है, चौको छक्के के साथ माध्यम गति की गेंदबाज़ी भी कर लेते है।

By staff